उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी : रैंप पर उतरे दादा-दादी, नाना-नानी…देखते रह गए बच्चे.. देखें वीडियो…

हल्द्वानी- हो सकता है आपने बहुत सारे फैशन शो देखे हों। जिसमें स्मार्ट और खूबसूरत नौजवान लड़के और लड़कियां तरह-तरह के कपड़े पहनकर रैंप पर वॉक करते हैं। लेकिन हल्द्वानी में एक ऐसा शो हुआ जिसमें बुजुर्ग दादा-दादी और नाना-नानी सारे उम्र के सारे बंधनों को तोड़ ना सिर्फ रैंप पर वॉक करते नजर आए बल्कि ठुमके भी लगाए। और ये सब हुआ गेट-वे-ऑफ-कुमाऊं यानी हल्द्वानी में अपनी पढ़ाई, अनुशासन, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और बेहतरीन रिजल्ट देने की पहचान रखने वाले इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में। जहां शनिवार को नन्हे-मुन्हें बच्चों के साथ उनके दादा-दादी और नाना-नानी ने जमकर मस्ती की।

दरअसल इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की तरफ से क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले शनिवार को ग्रांड पेरेंट्स डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ ही उनके दादा-दादी और नाना-नानी को शामिल होना था। और इस मौके का स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्हे बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाय़ा। बच्चों और ग्रांड पेरेंट्स की मस्ती का वीडियो आप नीचे लिंक पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

यह देखिए वीडियो…1

अपने नाती-पोतों के पढ़ने वाले स्कूल में पहुंचकर दादा-दादी से लेकर नाना-नानी बेहद खुश नजर आए। जिस प्ले ग्राउंड में रोजाना उनके नाती-पोते खेलते हैं वहां दादा-दादी और नाना-नानी खेलते नजर आए। इस दौरान इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर गीतिका बल्यूटिया ने बताया कि क्रिसमस और नव वर्ष से पहले स्कूल द्वारा ग्रांड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ उनके दादी-दादा और नाना-नानी को आमंत्रित किया गया। इस दौरान ग्रैंड पेरेंट्स ने फैशन वाले रैंप पर वॉक किया, तरह-तरह के गेम्स में हिस्सा लिया और खूब मस्ती की।

यह देखिए वीडियो : क्या बोलीं स्कूल की डायरेक्टर

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

गीतिका बताती हैं कि इस तरह के कार्यक्रम का मकसद बच्चों और बुजुर्गों के बीच प्यार बढ़ाते हैं, पीढ़ियों की दूरी खत्म कर देते हैं और बच्चे भी नए उत्साह से लबरेज हो जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी के साथ ही स्कूल के निदेशक दीपक बल्यूटिया, प्रिंसिपल अनुराग माथुर समेत इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की टीचर और स्टाफ मौजूद रहा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad