हल्द्वानी: रामलीला में भाई ने की भाई की गोली मारकर हत्या!


हल्द्वानी- सोमवार देर रात रामलीला मंचन देखने आए भाई ने जमीनी विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। भरी भीड़ में चलती रामलीला के दौरान हुई हत्या से अफरा-तफरी मच गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के साथ भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है।
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से लामाचौड़ पूरनपुर नैनवाल, निवासी 45 साल के उमेश नैनवाल पुत्र मोहन नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में उमेश का बेटा परशुराम का संवाद कर रहा था। इस दौरान रामलीला मैदान में रामलीला देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे।
करीब 11 बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी हुई इसके बाद यह विवाद में बदल गई। तभी दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश नैनवाल पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े। गोली की आवाज सुन और उमेश को गिरता देख रामलीला में भगदड़ मच गई। इस का फायदा उठाकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल उमेश को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस रात में ही आरोपी दिनेश की तलाश में जुट गई। मृतक उमेश पेशे से अधिवक्ता थे। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच करीब 20 बीघा जमीन विवाद का कारण बनी थी। यह जमीन उमेश और उनके हत्यारोपी भाई के मकान के बीच में है। बताया जा रहा है कि करीब छह माह पहले एडवोकेट ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुखानी थाने में शिकायत की थी।
सोमवार रात जब उमेश नैनवाल का बेटा आदित्य रामलीला में परशुराम का पात्र निभा रहा था। बेटे के अभिनय को देखने गए आये उमेश नैनवाल को मौका देख उनके चचेरे भाई ने गोली मार दी। इससे पहले भी संपत्ति विवाद के चलते एडवोकेट को कई बार मार डालने की धमकी मिली थी।
एसएसपी मीणा ने बताया कि घटना स्थल को सील कर दिया है। आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जिले से बाहर जाने वाले रास्तों में नाकाबंदी कर दी गई है। प्रथमदृष्टया जांच में संपत्ति विवाद सामने आ रहा है।