उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ई रिक्शा में बैठना अब होगा सुरक्षित! ई रिक्शा चालकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस.. वीडियो…

Ad

हल्द्वानी- आए दिन उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी भी अपराधियों के निशाने पर रहता है। विशेष तौर पर महिला संबंधी अपराधों से बचने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ऑटो चालकों के बाद अब ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन चल रहा है।

क्योंकि ई रिक्शा चलाने वाले ज्यादातर लोग उत्तराखंड से बाहर के लोग है। यूपी, बिहार या बंगाल के लोग ई रिक्शा चला रहे हैं। ऐसे में ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। यह वेरिफिकेशन ड्राइव एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में जारी है। प्रशासन की तरफ से ई रिक्शा चालकों को एक सप्ताह का वेरिफिकेशन का समय दिया गया है। जिसके तहत ई रिक्शा चालक एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में अपने डॉक्यूमेंट लेकर पहुंच रहे हैं। यही पर ई रिक्शा चालकों का पुलिस और आरटीओ वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

यह देखिए वीडियो…

इससे पहले ऑटो चालकों का आरटीओ वेरिफिकेशन हो चुका है। यहीं अब ऑटो वालों का पुलिस वेरिफिकेशन जारी है। इस वेरिफिकेशन ड्राइव के बाद एक एक ऑटो और ई रिक्शा चालकों की सारी जानकारी पुलिस और आरटीओ के पास उपलब्ध होगी। साथ ही वेरिफिकेशन ड्राइव के बाद ऑटो और ई रिक्शा चालकों को ड्रेस (वर्दी) और गले में आई डी कार्ड पहनना होगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 17 प्राइवेट स्कूलों को भेजा नोटिस! सही जवाब नहीं देने पर होगी मान्यता रद्द..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0