हल्द्वानी: लापता बच्चियों के परिजनों से मिले विधायक सुमित हृदयेश, पुलिस कप्तान से की बात…
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राजपुरा क्षेत्र से लापता हुई दोनों नाबालिक बच्चियों के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा हैं। वह पुलिस और प्रशासन से लगातार संपर्क में है।
विधायक सुमित हृदयेश ने परिवारजनों के सामने भी पुलिस कप्तान से वार्ता कर यथास्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारी दोनों बच्चिया सकुशल, सुरक्षित घर लौट आये और इस मामले में लिप्त दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही हो।
साथ ही साथ इस प्रकरण को लेकर जो भी लोग राजनीतिकरण कर रहे हैं। वह उनसे कहना चाहता है कि बेटीयो के लिए न्याय मंगाना बहुत ही अच्छी बात पर हैं। अगर यही लोग हमारी उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी हत्या कांड की सी.बी.आई जाँच के लिए भी न्याय माँगते और नैब में जो बच्चियों के साथ शोषण हुआ। उस वक्त यह सब लोग मौन थे।
इससे साफ़ प्रतीत हो रहा है ये लोग सिर्फ़ विवाद खड़ा करना चाहते हैं। पीड़ित परिवारजन भी इस विवाद के समर्थन में नहीं है। कांग्रेस के लोग हमेशा सड़क से लेकर सदन तक बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर आवाज़ उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे।