उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शादीशुदा युवक के प्यार में छोड़ा पति का घर! अब न परिवार रहा न प्रेमी..

हल्द्वानी- टीपीनगर चौकी क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्यार के चक्कर में पड़ी एक महिला अपने पति और 7 साल की बेटी को छोडकर ठेली लगाने वाले शादीशुदा युवक के साथ भाग गई। कुछ समय सब कुछ ठीक चला। प्रेमी ने उसे मुखानी में किराए पर कमरा लेकर रखा। बाद में मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि अब प्रेमी उसके 10 लाख के जेवर और दो लाख की नकदी लेकर अपनी पत्नी के संग फरार हो गया है। कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका क्षेत्र में ही ससुराल है। उसकी 7 साल की बेटी व पूरा परिवार है। दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले युवक ने उससे बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे बातें प्यार में बदल गईं। महिला का कहना है कि युवक शादीशुदा था। युवक ने उसे बताया कि उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। प्रेमी ने उसे पति व परिवार को छोडकर आने को कहा।

यह भी पढ़ें -  कक्षा एक में एडमिशन की उम्र हुई निर्धारित! सभी स्कूलों को आदेश जारी..

जिसकी बात में आकर वह परिवार को छोड़कर युवक के पास चली गई। युवक देवलचौड़ में ठेली लगाता है। घर से भागने के बाद वह अपने साथ दो लाख नकद और 10 लाख के जेवर ले गई। प्रेमी ने उसे मुखानी में कमरा किराए पर लेकर रखा। शारीरिक संबंध बनाए। प्रेमी ने उसके संग मारपीट शुरू कर दी। 12 फरवरी को वह मारपीट कर उसके जेवर व रुपये लेकर भाग गया है। उसे पता चला कि युवक व उसकी पत्नी महिलाओं को अपने झांसे में फंसाते हैं और रुपये वसूलकर भाग जाते हैं। एसएसआइ रोहताश सागर ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कार का पीछा कर फायरिंग! चार लोगों पर FIR दर्ज..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
3
+1
1
+1
0
+1
0