उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : मेयर ने किया 76.78 लाख रुपये की सड़क का शिलान्यास

हल्द्वानी– पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। वहीं इसी क्रम में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम ने विधानसभा कालाढूॅंगी क्षेत्र में सड़क का शिलान्यास कराया है।

यहां नगर निगम द्वारा मानपुर पश्चिम में गोपाल विहार, मानपुर पश्चिम में धीरज सिंह नेगी, मानपुर पश्चिम में प्रेम राधे बिहार एवं मानपुर पश्चिम में विक्रम नेगी, मानपुर उत्तर में कृष्णा कॉलोनी, मानपुर उत्तर में जोशी के घर से कुंदन के घर तक, मानपुर उत्तर मुख्य मार्ग से ओक वुड टाॅवर तक, अलकनंदा कॉलोनी, मयूर विहार त्रिवेणी प्रसाद उप्रेती आदि की सड़क एवं गोपीनाथ फॉर्म डहरिया में शिव मित्र कॉलोनी की सड़क का पीसी द्वारा मार्ग निर्माण (स्वीकृत लागत रू.76.78 लाख) का शिलान्यास महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने पार्षद राजेंद्र सिंह नेगी, दिनेश सिंह, अमित बिष्ट और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में किया। जिससे आम जनता को गड्ढा मुक्त सड़क मिल सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0