उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीज लापता! जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीज लापता हो गया है। इस मामले में मरीज की मां ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंच कर बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने युवक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सुनपर खटीमा, उधम सिंह नगर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गरीब परिवार से है। कुछ दिन पहले उनके बेटे अमित कुमार की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद अमित इलाज के लिए सुशीला तिवारी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज चल रहा था।

वहीं महिला का कहना है कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डाक्टरों ने बताया कि इलाज के लिए एक एफिडेवीट लगेगा। जिससे बेटे का उपचार निशुल्क हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

बीते मंगलवार को महिला एफिडेवीट बनाने के लिए अपने घर खटीमा उधम सिंह नगर गई। एफिडेवीट लेकर जब वापस अस्पताल पहुंची तो वहां बेटा नहीं था। उन्होंने जब अस्पताल में पूछताछ की।

इस पर अस्पताल प्रशासन व स्टाफ ने कहा है कि उन्हें बेटे के बारे में कुछ पता नहीं है। महिला ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बेटा गायब हुआ है।

इधर तहरीर मिलने के बाद कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad