उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने लिखा जिला प्रशासन को पत्र, जताई नाराजगी

हल्द्वानी- कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन को पत्र लिख नाराजगी जताई है। विधायक सुमित ने पत्र में लिखा है कि “उनकी विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी और भेदभाव किया जा रहा है। मैंने खनन न्यास निधि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव आपके कार्यालय को भेजे थे, लेकिन अब तक उन पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। प्रशासन का यह रवैया हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी! अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश..

हल्द्वानी में तोड़-फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं, उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है।

विधायक द्वारा लिखा गया यह पत्र

मैं इस मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। हल्द्वानी के विकास को इस तरह अवरुद्ध करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!”

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव: प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में विधायक बंशीधर भगत करेंगे ताबड़तोड़ जनसभा! संगठन ने पकड़ी रफ्तार…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
Ad