हल्द्वानी : दो सड़क हादसों में एक शख्स की मौत, 6 घायल


हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे के भीतर दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बीती देर रात यानी बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर चौकी से कुछ दूरी पर एक स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूट सवार 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। बाइक सवार तीन लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
स्कूटी सवार मृतक का नाम कैलाश नगरकोटी है। वहीं बाइक में बैठे तीन अन्य युवक जीतपुर नेगी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक युवक कैलाश नगरकोटी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी तरफ देर रात को काठगोदाम के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क में बने डिवाइडर में टक्कर मारी उसके बाद तीन महिलाओं को घायल कर ड्राइवर और उसका साथी मौके से भाग गए।
जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खोया और पहले कार डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद रास्ते में जा रही तीन महिलाओं को भी टक्कर मार दी। जिससे तीनों महिलाएं घायल हो गई। महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना काठगोदाम थाना क्षेत्र के शीशमहल के पास वाटर फिल्टर प्लांट की है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक कार में बैठे चालक और अन्य एक सवारी मौके से भाग गए। पुलिस इस मामले में कार चालक की तलाश कर रही है।