उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी: ठेकों पर बिकती मिली ओवर रेटिंग शराब, हुई बड़ी कार्रवाई!

Ad

हल्द्वानी- लगातार सरकार को शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद डीएम नैनीताल के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो वह भी हैरान रह गई। क्योंकि इस दौरान जितनी दुकानों पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। उसमें ज्यादातर दुकानों में कई तरह की खामियां मिली। इसमें रजिस्टर मेंटेन सहित कई गड़बड़ी मिली।

जानकारी के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ओवर रेटिंग की शिकायत पर देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन दुकानों में ओवर रेटिंग पाई गई तथा कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा, रजिस्टर मेंटेन सहित अन्य कई खामियां मिली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने सुनी जन समस्याएं! जमीन धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख..

शनिवार की शाम को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने आबकारी विभाग की टीम सहित रामपुर रोड, कालाढुंगी रोड में लोहारियासाल, कुसुमखेड़ा और ब्लॉक के पास कई देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की।

इस दौरान लोहारिया साल में देशी शराब एवं कुसुमखेड़ा तथा ब्लॉक के पास विदेशी शराब की दुकान में बियर की बिक्री में ओवर रेटिंग पाई गई। इसी प्रकार देसी मदिरा की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। साथ ही तीनो शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं पाए गए। इसके अलावा रामपुर रोड में छापेमारी के दौरान देसी शराब की दुकान में सब कुछ ठीक मिला।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि ओवर रेटिंग में 50-50 हजार का जुर्माना तथा स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न करने पर भी जुर्माने की कार्रवाई को जिलाधिकारी को आख्या भेजी जाएगी। ओवर रेटिंग के खिलाफ छापेमारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान छापेमारी अभियान में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0