उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: स्पा सेन्टरों पर पुलिस ने मारा छापा!
हल्द्वानी- महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार को एंटीह्यूमैन ट्रैफिकंग सेल प्रभारी मन्जू ज्याला ने पुलिस टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे स्पा सेन्टरों में दबिश दी और चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी में स्थित हल्द्वानी 1- द गोल्डन स्पा सेंटर… 2- रिलैक्स स्पा सेंटर… 3- द योर स्पा सेंटर… में कस्टमर रजिस्टर में कस्टमर का पूरी जानकारी ना होना और ग्राहक की आईडी ना लेना तथा वर्करों का सत्यापन ना करने संबंधी अनियमिताएं पाए जाने पर तीनों स्पा सेंटरों के पुलिस एक्ट में दस-दस हजार का कोर्ट चालान किया है।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1