हल्द्वानी: शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध! ना कहने पर दर्ज हुआ मुकदमा
हल्द्वानी- शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। थाना मुखानी में युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। किराये के मकान में रहती है। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और अब शादी से इनकार करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती ने मुखानी पुलिस को बताया कि अगस्त 2021 में पिथौरागढ़ निवासी चेतन सिंह निखुपा पुत्र धाम सिंह निखुपा हाल निवासी कठघरिया ने अपनी बातों में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। अब आरोपी युवक शादी से इनकार कर रहा है। युवक घर जाने से भी मना कर रहा है और घरवालों के रिश्ता ढूंढने पर बता देने की धमकी देने लगा।
तहरीर में बताया कि युवक में उसे कमरे में बुलाकर भी जबरन संबंध बनाए। शादी की बात करने पर नंबर ब्लॉक कर दिया। उसके घर वालों ने भी मना कर दिया। अब वह उसे कमरे में आकर धमका रहा है।
इधर, थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 में मुकदमा दर्ज किया है।