हल्द्वानी: शादी से पहले लड़की से बोला बना के रखूंगा रानी, बाद में किया ऐसा बर्ताव कि मामला पहुंचा थाने…


हल्द्वानी- शादी से पहले लड़के ने लड़की को तरह-तरह के सपने दिखाए। युवक ने लड़की को अपना हॉस्पिटल होने का सपना दिखाकर शादी कर ली। लेकिन जब युवती ससुराल पहुंची तो उसे धोखाधड़ी होने का पता चला।
क्योंकि लड़के ने जिस हॉस्पिटल को अपना बात कर शादी की वह किसी और का निकला। और वह भी झोलाछाप का निकला, जो सील हो चुका था। वहीं लड़की ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके साथ नौकरों जैसा बर्ताव भी किया। अब लड़की ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा दी है।
हल्द्वानी की रहने वाली युवती से बरेली के युवक ने की धोखाधड़ी
बता दें कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि वह शहर के एक बड़े हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। उसकी शादी बरेली के युवक से हुई है। शादी से पहले युवक ने कहा था कि उसका अपना हॉस्पिटल है और उसे नौकरी करने की जरूरत नहीं है। इस पर उसने शादी कर ली, मगर जब वह ससुराल पहुंची तो पता लगा कि हॉस्पिटल पति के रिश्तेदार का है और वह भी एक मामले में प्रशासन में सील कर दिया है। ससुराली उससे नौकरों की तरह बर्ताव करने लगे। मामला कोतवाली के बाद महिला समाधान केंद्र पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की काउंसलिंग हो रही है।