उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..

Ad

हल्द्वानी– एक दो बच्चों के बाप ने 15 साल की नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ला की 15 साल की किशोरी की सहेली ने उसका परिचय गौलापार के एक युवक से कराया। युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक के दो बच्चे भी हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले साल अप्रैल में युवक किशोरी को पहाड़ों पर कई जगह लेकर गया और होटल में दुष्कर्म किया। बाद में वह किशोरी को अनावश्यक रूप से परेशान करने लगा तो पीड़िता ने अपने परिवार को जानकारी दी। जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। इधर युवक के माफी मांग लेने पर दोनों पक्ष वापस आ गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..

इसके बाद भी युवक बाज नहीं आया और कोतवाली से आने के बाद युवक ने किशोरी के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। बदनामी होने पर मामला बढ़ा और किशोरी के परिवार वालों ने बनभूलपुरा थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

इधर, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि महिला की शिकायत पर किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मामले में गौलापार के युवक रिंकू के खिलाफ धारा 64 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1