उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर! दो लोगों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी- सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंडी चौकी क्षेत्र के गोरा पड़ाव का हल्द्वानी – लालकुआं हाईवे का बताया जा रहा है। यहां देर रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

हादसे में जान गवाने वाले दोनो युवक अल्मोड़ा निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दीवान सिंह बिष्ट (35) पुत्र बसंत सिंह बिष्ट निवासी अल्मोड़ा और धारी खत्याड़ी स्थित तलार बाड़ी निवासी अभय बिष्ट (20) पुत्र बसंत बिष्ट हल्द्वानी स्थित एक होटल में नौकरी करते थे। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 11 बजे दोनों होटल का ही कुछ सामान लेकर गोरापड़ाव जा रहे थे। तभी गोरापडाव के मोती नगर इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान स्कूटी चला रहे दीवान सिंह बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अभय बिष्ट ने सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने दोनों शवों को देर रात मोर्चरी भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

टक्कर मारने वाला कार के चालक जो हल्द्वानी पुरानी ITI निवासी है जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं हल्द्वानी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad