उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पति! बोला.. पत्नी से बचा लो सर..

हल्द्वानी- पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा गया और पुलिस को तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर पत्नी और उसकी सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना गौजाजाली क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी निवासी एक युवक ने बनभूलपुरा थाने में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। युवक के अनुसार उसकी पत्नी उसे अक्सर मारती-पीटती है। युवक ने पुलिस से पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई हैं। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह तिकोनिया मोड़ स्थित अपने पिता के मोबाइल की दुकान पर काम कर रहा था। इसी बीच दुकान पर पहुंची पत्नी मारपीट करने लगी। पत्नी की पिटाई से वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

जिसके बाद पत्नी से प्रताड़ित पति ने अपना मेडिकल कराया और थाने पहुंचा तो गेट के बाहर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर फिर पीट दिया। युवक का आरोप है कि पिता के मकान पर कब्जा करने की साजिश और रुपये हड़पने के लिए यह घटना की जा रही है।

इधर, पुलिस ने युवक की तहरीर पर उसकी पत्नी और सास के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने और अपमानित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पति के तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad