हल्द्वानी : रिटायर्ड फौजियों ने ली बीजेपी की सदस्यता


हल्द्वानी- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। जिसके चलते सोमवार को हल्द्वानी के बीजेपी कुमाऊँ कार्यालय में करीब 55 रिटायर्ड फौजियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर बीजेपी ज्वाइन की। बीजेपी सदस्यता अभियान के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने सभी रिटायर्ड फौजियों को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि लोग मोदी और धामी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे चलकर बहुत जल्द करीब दो हजार लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं।
इस दौरान रिटायर्ड फौजियों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे है। गौरतलब है कि कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं लिहाजा अब बीजेपी ने अपना सदस्यता अभियान तेज कर दिया है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जॉइनिंग समिति के जिला संयोजक चंदन सिंह बिष्ट, सह संयोजक सचिन शाह एवं खीमानन्द शर्मा, नवीन भट्ट, रिटायर्ड मेजर के. एस. महर, कैप्टन एस. एस. राठौर, कैप्टन नारायण दत्त पांडे, कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा, खुशाल सिंह रावल, हवलदार मोहन सिंह रौतेला, नायाब सूबेदार दीवान सिंह राठौर, हवलदार गोपाल सिंह डसीला, सूबेदार गणेश सिंह, सैनिक भीम सिंह राणा, नायक हेम चंद्र भट्ट, समेत भारी संख्या में रिटायर्ड फौजी मौजूद रहें।