उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: रेलवे स्टेशनों में बदला रिजर्वेशन का समय!

हल्द्वानी- रेलवे स्टेशनों में अब टिकट रिजर्वेशन का काउंटर खुलने और बंद होने का समय बदल गया है। इज्जतनगर मंडल के कई रेल स्टेशनों में अब टिकट रिजर्वेशन काउंटर खुलने का समय सोमवार से 12 घंटे की जगह केवल नौ घंटे कर दिया गया है। टिकट बनाने और कैंसिल होने के काम अब शाम पांच बजे तक ही होगा। हालांकि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पुराना ही समय रखा गया है।

जानकारी देते हुए पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि हल्द्वानी और रुद्रपुर समेत कई स्टेशनों के टिकट काउंटर के समय में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था के चलते लोग टिकट काउंटर में कम पहुंच रहे हैं। जिसके चलते हल्द्वानी और रुद्रपुर में सोमवार से शनिवार तक टिकट काउंटर समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया है। रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही काउंटर खुलेगा। हालांकि, अभी तक रेलवे के सभी टिकट काउंटर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलते थे।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0