उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चला RTO और प्रशासन का डंडा! काटे गए चालान…

Ad

हल्द्वानी- जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी एवं सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में परिवहन विभाग एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड में कॉल टैक्स से हाईडल रोड काठगोदाम तक संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें अनधिकृत पार्क (नो पार्किंग जोन) में खड़े किये गये 40 वाहनों के चालान किए गए। अभियान में परिवहन विभाग से दो परिवहन कर अधिकारी एवं दो उपनिरीक्षक शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह नैनीताल रोड पर अनधिकृत रूप से वाहन पार्क करने वाले वाहन स्वामियों की एक बैठक परिवहन विभाग एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई थी, जिसमें सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहन नैनीताल रोड पर पार्क न करने के निर्देश दिये गये थे तथा एक सप्ताह का समय प्रदान किया गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..

लेकिन निर्देशों के दिये जाने के बाद भी वाहनों का पार्क किया जाना प्रदर्शित पाया गया है, जिस कारण प्रवर्तन दलों को अधिक जुर्माने के साथ चालान के निर्देश दिये गये हैं, भविष्य में जो भी वाहन उक्त स्थल पर पार्क पाया जायेगा अधिकतम जुर्माने से दण्डित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0