उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: एसएसपी मीणा ने लगाई विवेचकों की क्लास! पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..

हल्द्वानी- मंगलवार को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याओं से रूबरू होकर निस्तारण किया गया।

अपराध गोष्ठी में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी होली पर्व के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। साथ ही लम्बित विवेचनाओं पर विवेचकों को फटकार लगाई।

एसएसपी मीणा ने आगामी होली त्योहार के दौरान अधिक सतर्कता बरतनें, सार्वजनिक स्थानों, होटल ढ़ाबों, पार्कों, स्कूल कॉलेजों के आस पास लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर अमामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

विवेचकों को लगाई फटकार

एसएसपी मीणा ने विवेचकों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचना के लिए विवेचकों को फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिए कि साल 2023 की सभी लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण 10 दिन के भीतर करें। और साल 2024 की विवेचनाओं एक्सीडेंट, महिला सम्बन्धित, बलवा, एनडीपीएस की विवेचनाओं को 6 महीने के भीतर निस्तारित करें। जरूरत है तो सम्पत्ति जब्ती की कार्यवाही अमल में लाएं।

पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एसएसपी ने एनडीपीएस मामलों में अभियुक्त द्वारा बताए गए सोर्स पर साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने साफ कहा कि पुलिसिंग के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए यह निर्देश..

नशा तस्करों की चेन तोड़ने हेतु थाना/ चौकी पुलिस के अलावा एस0ओजी0 तथा ANTF बरते अतिरिक्त सतर्कता

यह भी पढ़ें -  माल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग! मची अफरा तफरी..

आगामी होली पर्व के आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो जाते है, जिन पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही एस0ओ0जी0 तथा ANTF को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

रात्रि में प्रभावी चेकिंग
अपराधों पर लगाम लगाने हेतु रात्रि के समय प्रभावी रूप से चेकिंग की जाय ताकिं अपराधिक तत्वों में खौंफ बना रहे।

यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा

आगामी त्योहार और वीकेंड के दौरान वाहनों के अधिक आवागमन के कारण यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निरीक्षक यातायात, सम्बन्धित प्रभारियों को उचित यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड तथा नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों को विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार युवाओं को नशे से बचाने के लिए* सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के *स्कूल कॉलेजों में चलाये जा रहे जा रहे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, तथा जागरूकता पीपीटी पुलिस द्वारा तैयार की गई है उसे भी स्कूल कॉलेजों में चलाएंगे, जिससे युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने में मदद मिल सके।

ऑपरेशन मुक्ति के तहत करें प्रभावी कार्यवाही

● जिस थाना क्षेत्र के बच्चें मिसिंग है उस थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के साथ बरामदगी में तेजी लाए।
● भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें, बच्चों को वेरिफाई करते हुए उनके माता पिता के विरूद्ध चालानी कार्यवाही* करें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहन कर Reel बनाना पड़ा भारी! पुलिस ने सिखाया सबक.. वीडियो…

सीएम हेल्पलाईन एवं 112 की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण-

सीएम हेल्प लाईन में जो भी शिकायत प्राप्त होती है. थाना प्रभारी उसका रिव्यू करेंगे, तथा जांचकर्ता शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें तथा थाना प्रभारी द्वारा जांच को सबमिट करने से पूर्व अवलोकन अवश्य किया जाय।

इसके अतिरिक्त 112 पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही पर रिस्पांस टाईम बेहतर करते हुए सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजें।

सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र

आगामी होली /रमजान के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र* रखने के निर्देश दिए, भ्रामक खबर/ द्वेष फैलाकर सामाजिक सौहार्द/ कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पोस्ट करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी

वांछित/ पुरस्कार घोषित/ NBW / कुर्की तथा वारंट जारी किए गए अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु एक माह का अभियान चलाकर शत प्रतिशत गिरफ्तारी करें, इसके अलावा सभी अधिकारियों द्वारा कितने NBW / वारंट तामील तथा अदम तामील किए गए इसकी भी समीक्षा हेतु डाटा मांगा गया ताकि सभी की जिम्मेदारी फिक्स कर सके।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad