हल्द्वानी: एसएसपी की सख्त कार्रवाई! अपर उप निरीक्षण सस्पेंड..
![](https://uttarakhanddigital.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250128-WA0036.jpg)
हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की सख्त कार्यवाही जारी है। एसएसपी ने जांचकर्ता अपर एसआई राजेन्द्र मेहरा को सस्पेंड किया है। एक गम्भीर मामले में अभियोग पंजीकृत न करने और लापरवाही पर यह कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार, दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, राजेंद्र मेहरा चौकी टीपी नगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्यवाही आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी निवासी हल्द्वानी की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ घटित दुर्घटना की शिकायत प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की गई और अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। जिस मामले में अ.उ.नि. राजेन्द्र मेहरा की लापरवाही पाई गई, जिसके कारण यह कदम उठाया गया।
एसएसपी ने जनपद के अन्य सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे थाने में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनतापूर्ण एवं सम्मानजनक व्यवहार करें। उनके द्वारा दी गई शिकायतों पर किसी भी प्रकार का टालमटोल न करते हुए, त्वरित कार्यवाही की जाए और मामलों में अभियोग पंजीकृत किए जाएं।
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में किसी भी शिकायतकर्ता के मामले में लापरवाही या विलंब नहीं किया जाए, अन्यथा सख्त कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें। एसएसपी मीणा ने इसी मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज की भी लापरवाही बताते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अन्य अधिकारियों को भी इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सभी मामलों में न्यायोचित कार्यवाही करें।