उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: एसटीएच में स्वाइन फ्लू के मरीज!

हल्द्वानी- बीते आठ दिनों में हल्द्वानी में स्वाइन फ्लू के 6 और एक संदिग्ध मरीज मिले है। इन सभी मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि एक पीड़ित और एक संदिग्ध का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हल्द्वानी में वन विभाग के एक संस्थान के कुछ प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के लिए बीते दिनों बाहर राज्यों में गए थे। वहां से लौटने पर उनमें सर्दी-जुकाम की शिकायत होने लगी।

जिसके बाद उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान जब इन मरीजों का टेस्ट किया गया तो पांच मरीज में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद इन सभी पांच मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज किया गया। पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने पर इनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि एक प्रशिक्षणार्थी और एक अन्य स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज का इलाज एसटीएच के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑटो और ई रिक्शा चालकों को सत्यापन का अंतिम मौका! नहीं तो कटेगा चालान..

वहीं एक अन्य मामले में बरेली रोड निवासी एक महिला को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के चलते एसटीएच में भर्ती कराया गया। टेस्ट कराने पर उसमें भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। जिसका इलाज भी आइसोलेशन वार्ड में जारी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल समेत इन इलाकों में बर्फबारी से सफेद हुई वादियां.. पर्यटकों में खुशी…

इधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जिन मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है। स्वास्थ होते ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad