उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने आई कस्टमर का 3 तोले का हार लेकर युवती हुई फरार! अब जाएगी जेल..


हल्द्वानी के टीपी नगर चौकी क्षेत्र से एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां पंचवटी कालोनी निवासी एक महिला एक ब्यूटी पार्लर पंचवटी कालोनी हल्द्वानी में तैयार होने के लिए गई थी। और अपने साथ ज्वेलरी भी ले गई थी।
लेकिन ब्यूटी पार्लर से एक अज्ञात महिला ने ज्वेलरी में से सोने का हार चोरी कर लियाऔर फरार हो गई। जिसके बाद महिला ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
वहीं चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए टीपी नगर चौकी पुलिस ने टीम गठित कर चोरी के सोने के हार के साथ आरोपी जसलीन कौर उर्फ प्रीति (21) पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने पुलिस को ने चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर के सामने से मय स्कूटी नं0 UK04AG 2603 के गिरफ्तार किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
1
+1
+1
+1