उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: चंदन के पेड़ की तस्करी कर “पुष्पा” बनने की ख्वाहिश ने चवन्नी को पहुंचाया जेल..

हल्द्वानी- बीते मंगलवार को हीरा नगर चौकी क्षेत्र से एक अज्ञात चोर ने फर्नीचर मार्ट कालाढुंगी रोड स्थित केम्पस से चन्दन के पेड को काटकर चन्दन की लकडी चोरी कर ले गया था। जिसके बाद चोरी की घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।

जांच के दौरान पुलिस एक युवक को जलालशाह की मजार के पीछे खाली मैदान में रेल की पटरी के पास से मय चोरी किए गये, चन्दन के पेड के दो गिलटो और एक लकडी के टुकडे के साथ अभियुक्त अलीबाग उर्फ समीर उर्फ चब्बनी पुत्र अनुक्ष उर्फ कुन्टल निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस न्यायलय में पेश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1