उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

हल्द्वानी: गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर फैला रहा था दहशत! अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार..

Ad

बेतालघाट- पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांव में दहशत फैला रहा था।

पुलिस के अनुसार पिछले 2 दिनों से बेतालघाट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया। एक युवक गाँव वालों को धमकाने के लिए गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमका रहा था। इसके अलावा वह नशे की हालत में भी अपने पड़ोसियों से झगड़ा और उन्हें गैंगस्टर का चेला बता कर धमकी दे रहा था। युवक के डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

मामले का एसएसपी नैनीताल के संज्ञान में आने पर गाँव वालों की सुरक्षा के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निर्देशित किये जाने पर आरोपी की पहचान एवम तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद गुरुवार को घिरोली पुल के पास चैंकिंग के दौरान आरोपी को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डबल मर्डर से सनसनी! बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या..

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक दीपक सिंह जलाल (29) पिता पूरन सिंह जलाल, निवासी धनियाकोट, तल्लाकोट, थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकल दिया गया। वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। उसने अपने गांव लौटकर गेंगस्टर के नाम से दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने एवं छोटी मोटी चोरियां करने की साजिश बनाई। इसके लिए उसने अवैध तमंचा रखा और गांव में खुद को गैंगस्टर का चेला बताने लगा। पुलिस ने सारे प्लान फेल कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  CM धामी के सभी जिलों के DM को निर्देश! ठेली, फड़, झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का सत्यापन…

इधर, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी सम्बंधित प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए सतर्कता बरतें। ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा जो समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0