उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : कुमांऊ के सबसे बड़े हॉस्पिटल में जल्द शुरु होगा नया टीबी हॉस्पिटल!

Ad

हल्द्वानी- निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना ने आज सोमवार को हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में बनाई जाने वाली कैथ लैब और टीबी के मरीजों के लिये बनाये जा रहे 60 बेड के वार्ड व ICU वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक ने निर्माण कार्य कर रही संस्था को समय पर काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही टीबी के मरीजों के लिए अलग हॉस्पिटल बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे अन्य मरीजों को इन्फेक्शन होने की संभावना को बहुत कम किया जा सकेगा। टीबी के मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे नए हॉस्पिटल में ओपीडी, ICU समेत अन्य सुविधाएं अलग-अलग की जायेंगी। जिससे मरीजों को कहीं अन्य जगह भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन टीबी के हॉस्पिटल को फरवरी माह के अंत तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है। इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल में 90 बेड का एक और जनरल वार्ड का ब्लॉक बनाया जा रहा है। जिसको अगले दो से तीन महीने में पूरा करने का टारगेट दिया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कैथ लैब को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। कैथ लैब को लेकर जगह के चिन्हिकरण को लेकर अंतिम निर्णय लेने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद कैथ लेब बनाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आग का गोला बनी चलती बाइक! सवार युवक ने ऐसे बचाई जान.. वीडियो...
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0