उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस कांस्टेबल की मदद करने वाले परिवार को धमकी!

हल्द्वानी: एक बार फिर बनभूलपुरा हिंसा से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने बनभूलपुरा हिंसा के दौरान एक महिला पुलिस कांस्टेबल को बचाया था। जिसके लिए उसे और उसके परिजनों को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस के अनुसार, बनभुलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 नई बस्ती ठोकर निवासी महरीन पत्नी आबिद अहमद ने मंगलवार को सीओ सिटी नितिन लोहनी से मिल कर शिकायती पत्र दिया। जिसमें पीड़िता ने कहा कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुए दंगे के दौरान कुछ लोग एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट पर उतारु थे। पीड़ित महिला के परिवार ने कांस्टेबल को अपने घर में छिपाकर उसकी जान बचाई थी। कहा कि इस बात से पड़ोसी उनसे नाराज हैं।

इस वजह से पड़ोसी उसे परेशान कर रहे हैं। आबिद ने बताया कि उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है। मोहल्ले के कुछ लोग चाहते हैं कि वह घर छोड़कर चले जाएं। कहा कि कुछ लोग उस घटना को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो सके। वही सीओ नितिन लोहनी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad