उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ट्रक कार की जोरदार टक्कर! महिला समेत पांच लोग घायल..

हल्द्वानी- गौलापार तीनपानी बाईपास पर ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास बने कट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह एक ट्रक और कार की मोड़ते समय जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला समते पांच लोग गंभीर घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनपानी की ओर से आ रहे दोनों वाहन टिपर UK04CC1857 और कार UP32MM0530 एक साथ मोड़ने की कोशिश कर रहे थे,

इसी दौरान ट्रक की चपेट में आकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान राजन पांडे पुत्र अर्जुन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे पत्नी देवेंद्र पांडे और लखनऊ निवासी अनक दुबे पुत्र प्रभाशंकर के रूप में हुई है। सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी! अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश..

जानकारी के अनुसार ट्रक और कार दोनों ही तीनपानी की दिशा से आ रहे थे। जैसे ही ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड के कट से मुड़ने लगा, उसके ठीक पीछे चल रही कार भी उसी दिशा में मुड़ी और तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री अंदर ही फंसे रह गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बीजेपी ने इन बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता! देखिए लिस्ट..

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह ट्रेंचिंग ग्राउंड कट पहले भी कई बार हादसों का कारण बन चुका है, लेकिन न तो यातायात विभाग और न ही नगर प्रशासन ने यहां कोई ठोस व्यवस्था की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad