उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: दो नाबालिग छात्राओं का बहला फुसलाकर अपहरण! परिजन पहुंचे थाने..

हल्द्वानी- हल्द्वानी में दो नाबालिग छात्राओं के अपहरण का परिजनों ने आरोप लगाया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहरण की धाराओं में दो युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही साइबर पुलिस के जरिए आरोपियों व लापता छात्राओं के नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार पहले मामले में 14 वर्षीय छात्रा निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम 15 जनवरी की शाम से लापता है। परिजनों ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक निवासी काठगोदाम के खिलाफ नाबालिग के अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार

वहीं दूसरे मामले में हल्द्वानी गली नंबर 11 निवासी एक भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक जो किराएदार है उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे मोबाइल फोन भी दिया था। दोनों मामलों में परिजनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर नाबालिग छात्राओं को शीघ्र खोजने की मांग कर रहे है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कर्मचारियों को दीपावाली से पहले मिलेगा सरकार की तरफ से यह तोहफा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad