उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: तीन दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग लड़कियां, हिन्दू संगठन हुए लाल!

हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा से तीन दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग छात्राओं का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने रविवार को सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। एसएसपी कार्यालय के बाहर परिजन और सामाजिक संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की, साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे तक लगाए।

परिजनों की मांग है कि एसएसपी खुद उन लोगों से आकर बातचीत करें। साथ ही मामले में हो रही कार्रवाई कहां तक पहुंची है इसकी पूरी जानकारी दें।

वहीं, दूसरी तरफ एसएसपी तो दूर आक्रोशित परिजनों से मिलने के लिए एसपी सिटी या सीओ भी नहीं पहुंचे। जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

हालांकि विरोध बढ़ने पर सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोग एसएसपी से मिलने पर अड़े रहे। बताया गया कि एसएसपी अभी मीटिंग में व्यस्त हैं, साढ़े तीन बजे मिलेंगे। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर ही धरना दे दिया।

कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी उठकर कोतवाली गेट के सामने आ गए और पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान कोतवाली के बाहर मुख्य सड़क में गहमागहमी का माहौल रहा। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी कोतवाली और एसएसपी दफ्तर के बाहर जुटे रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

बताते चलें कि नाबालिग छात्राओं के लापता होने की खबर के बाद गऊ सेवक जोगेंद्र राणा जोगी के नेतृत्व में गऊ सेवकों और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने बनभूलपुरा थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था। सूत्रों से पता चला कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक दोनों छात्राओं को बहला फुसलाकर बदायूं ले गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad