उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नुमाइश में तलवार चलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार! देखिए वीडियो…

हल्द्वानी- नुमाइश में धारधार हथियारों से मारपीट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से फरार चल रहे आईटीआई गैंग के दो और गुर्गों को तलवार और स्कॉर्पियो समेत गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस द्वारा बीती 24 जुलाई को 02 आरोपियों गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके बाद घटना में तलवारों से हमला करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस व एसओजी टीम  ने शनिवार को ओपन यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल तलवार भी बरामद की गई है।

पुलिस जांच और पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अरोपी सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट जो वर्ष 2022 में एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में मारपीट के मामले में जेल गया था। उस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। जहाँ से उनकी आपस में दोस्ती हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..

यह देखिए वीडियो…

बीती 20 जुलाई को नुमाईश मैदान में हुई घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभियुक्त अपनी स्कार्पियो कार से फरार हो गये थे। आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध जिला ऊधम सिंह नगर में हत्या के प्रयास, लूट, बल्वा, मारपीट, अस्लाहों की तस्करी आदि के कुल 15 मामले दर्ज हैं।

दूसरे आरोपी सिमरनदीप सिंह थाना पुलबट्टा ऊधम सिंह नगर भी हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला ऊधम सिंह नगर में कुल 15 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए दोनों बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..

इस सम्बन्ध में हल्द्वानी में सक्रीय गिरोह का बाहरी जनपदों के अपराधियों के साथ सांठ-गांठ होनी पायी गयी है। जिस सम्बन्ध में अपराधियों के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने और घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0