हल्द्वानी: कार से चरस तस्करी करते यूपी के दो युवक गिरफ्तार!


नैनीताल जिले के थाना खन्स्यु पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी करते उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले में नशीले मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिसके तहत थानाध्यक्ष खन्स्यू रोहताश सिंह की टीम ने बीती शाम थाना खन्स्यू क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पतलोट से दो तस्करों को स्विफ्ट कार में अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी अनमोल गुप्ता (29) पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी 38 चन्द्र दीप कॉलोनी बदायूं रोड थाना केंट बरेली और दूसरा अब्दुल वकील (30) पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सदर बाजार थाना कैंट बरेली यूपी को स्विफ्ट डिजायर कार UP25CT-1684 में कुल 992 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में नशे की सप्लाई की योजना बनाकर आए थे। जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध 19/24 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।