उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पेड़ में जा अटकी..

Ad

हल्द्वानी- नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर ज्योलिकोट के नंबर एक बैंड के पास बुधवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना में कार ड्राइवर नैनीताल निवासी राजीव लाल साह (56) घायल हो गए। घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल निवासी राजीव लाल साह पुत्र लक्ष्मी लाल साह अपनी कार से शाम करीब 5 बजे हल्द्वानी से नैनीताल को जा रहे थे कि नंबर एक बैंड से पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जाकर एक पेड़ के सहारे अटक गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से घायल को रेस्क्यू कर उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। घायल राजीव साह ने पुलिस को बताया कि नींद की झपकी आने से दुर्घटना घटी।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0