उत्तराखंडउत्तराखण्डपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: यहां बनेगा नया बस स्टेशन, तहसील!

हल्द्वानी- रोडवेज बस स्टेशन शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है। इसी साल अक्टूबर महीने तक ट्रांसपोर्ट नगर में अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन बनकर तैयार हो सकता है। साथ ही तहसील परिसर को भी शिफ्ट करने के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। रोडवेज और तहसील की जगह पर करीब 400 करोड़ की लागत से प्रस्तावित नमो भवन के निर्माण के लिए टेंडर मांगे गए हैं। साथ ही उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) ने रोडवेज बस स्टेशन के ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्टिंग का बकायदा प्रस्ताव बनाकर भी शासन को भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि पुराने तहसील भवन की जगह पर करीब 8 मंजिला नमो भवन का निर्माण प्रस्तावित है। रोडवेज बस स्टेशन का भी इसके अंतर्गत ही निर्माण होना है, जिसे इंटरसिटी बस स्टेशन के रूप में तैयार किया जाना है। नमो भवन निर्माण के लिए बीते 17 फरवरी को टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: IPS केवल खुराना का निधन, लंबी बीमारी के बाद हुआ स्वर्गवास..

इधर, तहसील परिसर को बरेली रोड पर पुरानी आईटीआई के पास शिल्पी हाट में शिफ्ट करने की तैयारी है। दूसरी ओर टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित अस्थाई रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करना भी आवश्यक है। इसके लिए यूयूएसडीए ने शिफ्टिंग और अस्थाई बस अड्डे के निर्माण को करीब 2.75 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया में 3 माह तक का समय लगेगा। मगर एजेंसी अक्टूबर से पहले अस्थाई बस अड्डा तैयार करने की कोशिश में जुटी है। वहीं 2026 के लास्ट तक नया बस अड्डा तैयार करने की कोशिश है।

अस्थाई बस स्टेशन में होंगी यह सुविधाएं

इंचार्ज कक्ष, पूछताछ केंद्र, टिकट आरक्षण कक्ष, टिकट मशीन कक्ष, कोषागार, चालक-परिचालक विश्राम गृह, महिला, पुरुष और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय, जलपान गृह, प्रतीक्षा गृह, बस पार्किंग स्थल, यात्री प्लेटफार्म संग ड्रेनेज सिस्टम।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गरीब बच्चों के एडमिशन से कतरा रहे हैं प्राइवेट स्कूल!

प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए कुलदीप सिंह ने कहा कि नमो भवन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में अस्थाई बस स्टेशन के निर्माण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी जल्द मिलने पर 4 से 6 महीने में काम हो जाएगा। अक्टूबर महीने तक अस्थाई बस स्टेशन तैयार करने की कोशिश है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1