उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शादी में अब लाल फीता नहीं काट सकेगा दूल्हा, सालियों को भी ‘जी’ भर नहीं देख सकेंगे ‘जीजा जी’…

Ad

हल्द्वानी- शादियों का सीजन ऑन हो चुका है। ऐसे में आपका जाम में फंसना आता है। आपके घर शादी हो या ना हो आपको सड़क पर नाचते हुए बाराती जरूर दिख जाएंगे। यह बाराती नाचने में इतने मदमस्त होते हैं कि इन्हें खबर ही नहीं होती कि इनके कारण कितने लोग जाम की समस्या झेल रहे हैं। लेकिन हल्द्वानी में प्रशासन ने आम लोगों को शादी वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सात पॉइंट्स की गाइडलाइन जारी की है। जिसका दूल्हे और दुल्हन पक्ष वालों को सात फेरे लेते समय खास ध्यान देना होगा।

इस गाइडलाइन में खास बात यह है कि अब दूल्हा बैंक्वेट हॉल या किसी भी मैरिज हॉल के गेट पर रिबन नहीं काट सकेगा। यही नहीं रिबन काटने के दौरान होने वाली जीजा-साली की मजाक भी नहीं हो सकेगी। क्योंकि इसी दौरान सालियां, जीजाजी से शगुन के पैसे मांगती हैं। और इसी रिवाज के कारण बारात गेट पर रुकी रहती है। जिसके कारण सड़क पर जाम लगता है। लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि दूल्हा अब मैरिज हॉल के गेट पर रिबन नहीं काटेगा। बल्कि अंदर किसी जगह पर ऐसा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, CO सिटी नितिन लोहनी ने बैंकेट हॉल, टेंट हाउस, डीजे और बैंड वालों के साथ एक बैठक की। और इनको बताया कि इन सात पॉइंट्स का ध्यान दें।

  1. साउंड ट्रॉली पूर्ण रुप से रोक लगाई जाए।
  2. किसी भी प्रकार से रोड पर ट्रैफिक जाम न किया जाए।
  3. शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्वयं बैंकेट स्वामी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। रोड पर किसी भी प्रकार से वाहन खड़ा नहीं किया जायेगा।
  4. सभी बैंकेट हाल स्वामी उनके यहां होने वाले शादी समारोह की तिथिवार सूचना तज़दीकी थाने को देंगें।
  5. रात 10 बजे के बाद डीजे पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। साथ ही अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जिनका डेसीबल 70 से ऊपर का प्रतिबन्धित होगा ।
  6. बैंकट हॉल टैन्ट/ टैन्ट व्यवसायी लाईटिंग के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे बैंकट हॉल/बरातघर के अन्दर व बाहर पर्याप्त मात्रा में लगाएंगे ।
  7. शादी समारोह के दौरान एंट्री गेट पर रिबन काटने के रिवाज होता है। जिसमें उस समय काफी भीड़ एकत्रित होती है। सभी को अवगत कराया गया कि यह आयोजन एकदम रोड पर न किया जाए। कम से कम रोड से 20-30 मीटर अंदर हो। ताकि रोड पर किसी भी प्रकार का जाम न लगे।
यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1