उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी की बेटी ने चीन की धरती पर दिखाया अपना दम.. इस कॉलेज की स्टूडेंट्स है…

हल्द्वानी- MBPG कॉलेज में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अवनी दरयाल ने देश के साथ देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैं। 25 से 29 अप्रैल तक चीन में आयोजित हुई एशियन माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप में अवनी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।

चीन में आयोजित एमटीबी एशियन कांटिनेंटल चैंपियनशिप में भारतीय साइकिलिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इवेंट में भारतीय दल ने कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की युवा साइकिलिस्ट अवनी दरियाल ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पिथौरागढ़ की रहने वाली अवनी इस टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
इस प्रतियोगिता में देश भर से चुने गए 16 प्रतिभागियों में उत्तराखंड की एकमात्र प्रतिनिधि होने का गौरव भी अवनी को प्राप्त है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में दिए निर्देश! ऋण देने की प्रकिया को और सरल किया जाए..

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के दर गांव की रहने वाली अवनी ने माउंटेन साइकिलिंग की शुरुआत वर्ष 2019 में की थी। उनकी प्रतिभा ने जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमक बिखेरी। वर्ष 2020 में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक, 2023 में मलेशिया में दो स्वर्ण पदक के साथ सातवां स्थान और हाल ही में मार्च 2025 में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर अवनी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का फिर आया बड़ा आदेश!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad