उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

बीवी के डर से सड़क पर शराब पी रहे हैं हल्द्वानी के पति!

हल्द्वानी- ऑपरेशन रोमियों के तहत पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों ने काउंसिलिंग में हैरान करने वाली बात कही है। क्योंकि अक्सर आपने सुना होगा पत्नी से झगड़े के बाद पति गुस्से में बाहर खाना खा लेते हैं। लेकिन अब पत्नियों की डर से लोगों ने सड़कों पर शराब पीना शुरू कर दिया है। इसका राज पुलिस काउंसलिंग में खुद सड़कों पर शराब पीते मिले लोगों ने खोला है। दो महीने में 800 लोगों को पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो के तहत सार्वजनिक रूप से शराब पीने के दौरान पकड़ा है। (खबर साभार हिंदुस्तान अखबार)

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

पांच सौ से अधिक लोगों ने कहा.. पत्नी घर पर नहीं करने देती ड्रिंक!

हल्द्वानी पुलिस दो महीने से शहर में ऑपरेशन रोमियो चला रही है। इसके तहत पुलिस ने लगभग सभी व्यस्ततम इलाकों से सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर 800 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी की काउंसलिंग की गई। इनमें से 500 से अधिक लोगों ने पुलिस को बताया कि पत्नी घर पर शराब का सेवन नहीं करने देती। जिस कारण वे मजबूर होकर सड़कों के किनारे या पार्क में बैठकर ड्रिंक करते हैं। कुछ युवकों ने दोस्तों संग पार्टी करने तो कुछ ने अकेले में गम भुलाने की बातें कहीं। वहीं पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक रूप से शराब पीते पकड़े गए लोगों में सरकारी कर्मियों के साथ प्राइवेट नौकरी करने वाले और मजदूर वर्ग से लेकर स्कूल व कॉलेज के छात्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad