उत्तराखंड: चमोली से हेमकुंड का कटा संपर्क! अचानक टूटा पुल


चमोली जिले में अचानक पहाड़ी का हिस्सा टूट कर गिरने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल भरभरा कर टूट गया। अचानक पुल टूटने से जो जहां खड़ा था वहीं रुक गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन पुल पूरी तरह टूट गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी टूट गई, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि आज सुबह गोविंदघाट क्षेत्र में भूस्खलन हुआ। इससे पीडब्लूडी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग बंद हो गया।
बताया कि चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 8 मार्च से मौसम में बदलाव के आसार जताया है। मंगलवार को भी मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि बाद में 11 बजे के करीब मौसम सामान्य हुआ और धूप खिली लेकिन देर शाम को फिर मौसम खराब हो गया। फिलहाल तापमान माइनस में चल रहा है।
हेमकुंड साहिब यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है, यह मई में शुरू होगी। बताया कि यात्रा से पहले एक स्थायी पुल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।