उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल आ रहे हैं तो बोटिंग, रोप वे, टावर 360, चिड़ियाघर और ऐडवेंचर पार्क से बनेगी आपकी ट्रिप यादगार

सरोवर नगरी नैनीताल में वैसे तो हर साल पर्यटक सीजन में लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। लेकिन कई पर्यटन यह चाहते हैं कि वह कौन सी ऐसी जगह पर अपना समय व्यतीत करें कि उनकी ट्रिप यादगार बन जाए। जिसके लिए आज उत्तराखंड डिजिटल की टीम आपके लिए नैनीताल सरोवर नगरी की ऐसी पांच लोकेशन बताने जा रही है जिसके बाद आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी। गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड के नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी लिस्ट में जरूर इन पांच एक्टिविटी को शामिल करें। नैनीताल में आप बोटिंग, रोप वे, टावर 360, चिड़ियाघर, एडवेंचर पार्क का आनंद ले सकते हैं।

नैनीझील में बोटिंग

सरोवर नगरी नैनीताल की नैनीझील में नौकायन नैनीताल आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद रहता है, साथ ही यहां आने वाले पर्यटक झील में नौकायन का लुफ्त उठाए बगैर वापिस नहीं जाते हैं। नैनीझील में चलने वाली रोइंग बोट का पूरे तालाब का किराया 420 रुपए, आधे तालाब का किराया 320 रुपए है। साथ ही झील में चलने वाली 4 सीटर पैडल बोट का किराया 420 रुपए प्रति घंटा, 2 सीटर पैडल बोट का किराया 320 रुपए प्रति घंटा है।

सुंदर वादियों का आनंद उठाने के लिए आपको रोप-वे में बैठना होगा

नैनीझील के साथ ही साथ पूरे नैनीताल की सुंदर वादियों का आनंद उठाने के लिए आपको रोप-वे में बैठना होगा। रोप-वे आपको नीचे अप्पू घर से शेर का डंडा पहाड़ी की चोटी में स्थित स्नो व्यू ले जाता है, जहां से आपको खूबसूरत नजारे, हरियाली और शानदार हिमालय रेंज दिखाई देती है। रोप वे से ऊपर पहुंचने पर स्नोव्यू में लगी दूरबीन के जरिए आप पूरी हिमालय रेंज के साथ ही भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी, नेपाल की अन्नपूर्णा श्रृंखला, पंचाचुली समेत पूरी हिमालय रेंज का दीदार कर सकते हैं। रोप-वे का टिकट व्यस्कों के लिए 360 रुपए जबकि 3– 12 वर्ष के बच्चों के लिए 260 रुपए है। इसके साथ ही रोप वे में वन साइड टिकट की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके लिए वयस्कों का टिकट 200 रुपए जबकि 3– 12 वर्ष के बच्चों के लिए 150 रुपए टिकट रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

360 टावर राइड अत्यंत रोमांचक

नैनीताल के स्नो व्यू में टावर 360 डिग्री है, जिसकी राइड अत्यंत रोमांचक होने के साथ ही यह देश का पहला टावर है जो लोगों को 110 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर नैनीताल, अल्मोड़ा के साथ साथ हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार कराता है। टावर 360 डिग्री की राइड के लिए एक व्यक्ति का टिकट 250 रुपए है। राइड के दौरान टावर में आपको 110 फीट की ऊंचाई पर ले जा कर चारों तरफ के खूबसूरत नजारों का दीदार कराया जाता है।

चिड़ियाघर करता है पर्यटकों को आकर्षित

लगभग 11 एकड़ में फैले नैनीताल चिड़ियाघर का परिसर भी बेहद खूबसूरत है। जगह जगह खूबसूरत पेटिंग्स से इसकी दीवारों को कुमाऊंनी शैली में सजाया गया है। जो यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं। नैनीताल चिड़ियाघर तल्लीताल में स्थित है, जहां माल रोड पर जू शटल सेवा के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा यहां तक पैदल और दो पहिया वाहनों के जरिए भी पहुंचा जा सकता है। नैनीताल जू गुरुवार को छोड़ कर बाकी सभी दिन पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुला रहता है। चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए 100 रुपए शुल्क रखा गया है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और सीनियर सिटीजन मुफ्त में जू का भ्रमण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

माउंटेन मैजिक ऐडवेंचर पार्क

नैनीताल से महज 6 किमी की दूरी पर नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर माउंटेन मैजिक ऐडवेंचर पार्क स्थित है। बेहद सुंदर इस पार्क में आपको कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स मिल जाएंगे इसके साथ ही यहां स्थित कैफे में आपको इंडियन, चाइनीज लजीज खाना भी मिल जाएगा। लगभग 2 एकड़ में फैला ये पार्क अपने आप में नैनीताल का इकलौता सबसे बड़ा पार्क है जहां आप जिप लाइन, स्काई साइक्लिंग, हो कार्टिंग समेत कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad