उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: एक्शन में मेयर गजराज! खाली पड़ी जमीनों पर होंगे ये काम..

हल्द्वानी- हल्द्वानी में मेयर गजराज बिष्ट लगातार ताबड़ तोड़ एक्शन में जुटे हुए हैं। मंगलवार को भी उनके द्वारा, हल्द्वानी के मंगल पड़ाव, मछली बाजार और वर्कशॉप लाइन में नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही।

इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीनों पर फड बाजार, पार्किंग और गोदाम सहित अन्य जनहित के कार्यों को करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम की आय बढ़ाने और जनता को सुविधा पहुंचाने की दृष्टि से लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। साथ ही हल्द्वानी को सुंदर और सुसज्जित हल्द्वानी बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान भी लगातार जारी है। इसलिए शहर के लोगों का और सभी वर्गों के समाज का उनका साथ चाहिए। जिससे कि हल्द्वानी शहर को सुंदर और सुरक्षित शहर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो महीने के अंदर होगी 1500 वार्ड बॉय की भर्ती..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0