उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी में छात्र संघ चुनाव की जबरदस्त हलचल! निर्दलीय प्रत्याशी की ताकत देख सब हुए हैरान.. देखें वीडियो…

हल्द्वानी- प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में विश्वविद्यालय से लेकर डिग्री कॉलेज तक माहौल सियासी हो चला है। छात्र संगठन जीत के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। ‌कुमाऊं के सबसे बड़े और प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में भी जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। एबीवीपी ने जहां छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। तो वहीं कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने अपना कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

जबकि भीतरखाने एनएसयूआई ने अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे संजय जोशी को दे दिया है। संजय जोशी के साथ में निवर्तमान छात्र संघ की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया भी हैं। वहीं एबीवीपी ने सूरज रमोला को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है।

ऐसे में मुख्य मुकाबला एबीवीपी के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच ही होना है। सोमवार को दोनों प्रत्याशियों ने अपनी ताकत कॉलेज के भीतर दिखाई। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी की ताकत ने सबको हैरान कर दिया। संजय के साथ छात्रों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली ऐसे में संजय जोशी एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला को बेहद कड़ी चुनौती देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

यहां निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी और एबीवीपी के प्रत्याशी सूरज रमोला ने नवाबी रोड से लेकर एमबीपीजी डिग्री कॉलेज तक बड़ी रैली निकाली। ‌इस दौरान कोई उपद्रव ना हो जाए इसके लिए पुलिस बल तैनात रहा। ‌दोनों ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दावा कर रहे हैं कि इस बार जीत उन्हीं की होगी। ‌

यह देखिए एबीवीपी की रैली का वीडियो

बता दें कि संजय जोशी पिछली बार एनएसयूआई के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने चुनाव न लड़ने का मन बना लिया। ‌बाद में उन्होंने अपना समर्थन एबीवीपी से बागी होकर चुनाव लड़ रही रश्मि को दे दिया। ‌चुनाव में रश्मि की बड़ी जीत हुई। लेकिन इस बार रश्मि ने संजय का साथ देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में भाजपा समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी के लिए कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ना और इसे जीतना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। ‌

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

देखिए निर्दलीय प्रत्याशी संजय की रैली का वीडियो

What’s your Reaction?
+1
1
+1
3
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad