उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी में नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस! जनहित में कहीं यह बात…

खिलाड़ियों और जनता के हित में किया बड़ा फैसला

हर रविवार को खेल विभाग के कोच शहर के सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को देंगे प्रशिक्षण

सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को हल्द्वानी में जनता से करेंगे मुलाकात

हल्द्वानी: नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में अपनी पहली प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास, आमजन की सुविधा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अब हर रविवार खेल विभाग के कोच शहर के सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को प्रशिक्षण (प्रैक्टिस) कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचान और दिशा मिले ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी। साथ ही, आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी तय करते हुए समीक्षा और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। शहर की ज्वलंत समस्या सड़क गड्ढों को लेकर डीएम ने कहा कि हल्द्वानी को गड्ढा-मुक्त शहर बनाने के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे।

प्रशासनिक कार्यसंस्कृति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनता के बीच संवादहीनता समाप्त की जाएगी। ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के लिए हर सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को वह हल्द्वानी में जनता से मुलाकात करेंगे। डीएम रयाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि “जनता का विश्वास जीतते हुए पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन” स्थापित किया जाए। शहरवासियों ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में हल्द्वानी में सकारात्मक बदलाव और विकास की नई गति देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम रयाल ने दीपावली के बाद तत्काल पटाखों का कूड़ा एवं गंदगी की सफाई के दिए निर्देश! नगर आयुक्त से मांगे फोटो..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad