उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

यूपी पुलिस के कांस्टेबल की जेब में आधा किलो स्मैक देख हैरान रह गई उत्तराखंड पुलिस! पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे…

उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की हैं। यहां करोड़ों की बताई जा रही 1 किलो से ज्यादा अवैध स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक की सबसे ज्यादा बरामदगी के साथ यूपी के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के मकडजाल से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्मैक, चरस तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहें हैं। जिसके लिए जिले में सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि सुभाष नगर बैरियर लालकुआं में चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल में सवार 3 युवकों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ में रविन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार पुलिस विभाग में बरेली जिले में कॉस्टेबल के पद पर तैनात को गिरफ्तार किया है। और मोरपाल पुत्र लीलाधर बरेली, अर्जुन पाण्डे पुत्र मनोज कुमार आजादनगर थाना बारादरी जिला, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार बागपत यूपी को गिरफ्तार किया गया है।

अब इन तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं डीजीपी अशोक कुमार द्वारा 25000 रुपए और एसएसपी नैनीताल द्वारा इस सफलता पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

इतनी बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ लालकुआं संगीता, एसआई गौरव जोशी, कॉन्स्टेबल दयाल नाथ, चन्द्र शेखर, अशोक कम्बोज, मानु प्रताप एसओजी, दिनेश नगरकोटी एसओजी शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad