देशबड़ी-खबरराजनीति

इंडिया गठबंधन की बैठक आज!

नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आज मंगलवार को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होगी। बैठक में 28 दलों के नेता हिस्सा ले सकते हैं। बैठक में पांच राज्यों के हैरान करने वाले चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी INDIA महागठबंधन की दिल्ली में बैठक होनी हैं।

बैठक से पहले बिहार की सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने एक नई डिमांड कर दी है। वहीं, शिवसेना (UBT) ने भी नेतृत्व को लेकर सवाल उठाए हैं। 

बता दें कि इस मीटिंग से पहले ही नेतृत्व को लेकर बयानबाजी सामने आने लगी है। एक तरफ जेडीयू ने नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने पूछा है कि इस रथ का सारथी कौन होगा?

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। अगर ऐसा किया जाता है, तब ही फायदा होगा। इस डिमांड के पीछे की वजह बताते हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि INDIA गठबंधन में सिर्फ नीतीश कुमार ही स्वच्छ छवि वाले नेता हैं। उनकी ही छवि ईमानदार वाली है.

वहीं शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि INDIA गठबंधन का महत्व बढ़ाया जाना चाहिए। आज रथ में 28 घोड़े हैं, लेकिन रथ का कोई सारथी नहीं है, जिसके चलते रथ अटक गया है। सामना में दो टूक कहा गया है कि दिल्ली में सिर्फ इकट्ठा होना, दोपहर का भोजन करना और सबके हाथ पोंछकर घर चले जाने की व्यवस्था में अब सुधार होना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad