हल्द्वानी: घरों का ताला तोड़ने वाले खान और आलम गिरफ्तार! ज्वैलरी, तमंचा बरामद..

हल्द्वानी- दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर अपने साथी सहित लालकुआं पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दोनों शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने सोने- चांदी के जेवरात और अवैध तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 18 जून को लालकुआँ क्षेत्र बमेठा बंगर, हल्दुचौड़ निवासी महिला ने कोतवाली लालकुआँ में तहरीर देकर कहा गया कि अज्ञात चोरों द्वारा दिन में घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए है।
जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल मीणा के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। खुलासे के लिए पुलिस टीम ने क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई।
जिसके बाद दो शातिर चोरों नाहिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी अलीखॅ मोहल्ला हाथा कोतवाली काशीपुर और नूरुद्दीन आलम पुत्र अफसर आलम निवासी- कूचबिहार, काशीपुर को हल्दुचौड़ क्षेत्र में चोरी का माल बेचने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी गए जेवरात व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। आरोपियों के पास से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त नाहिद खान एक शातिर एवं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 16 अभियोग दर्ज हैं, जिनमें चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
चोरों से बरामद चोरी का माल… नाहिद खान से- 01 मंगलसूत्र (पीली धातु), 02 झुमके (पीली धातु), 02 पायल (सफेद धातु), 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
नूरूद्दीन आलम से- 01 मंगलसूत्र (पीली धातु), 01 बिछुआ, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक
