उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी के व्यापारियों का दर्द लेकर सीएम से मिले विधायक सुमित! कही ये बातें…

हल्द्वानी में पिछले कई महीनों से मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक रोड को चौड़ा करने का काम जारी है। सरकार अपने मालिकाना हक वाली जगहों को पहले ही खाली कर चुकी है। यानी इन जगहों पर रोड चौड़ी हो चुकी है। लेकिन इसी बीच में 101 दुकानें भी हैं। जिन्हें हटाए बिना रोड चौड़ी करने का काम अधूरा रहेगा। इसलिए ये मसला हाईकोर्ट में चल रहा था। दो दिन पहले इस मसले की सुनवाई हाईकोर्ट में पूरी हो चुकी है। और कोर्ट ने भी दुकानों को हटाने की हरी झंडी दे दी है।

अब अगले 10 दिनों में दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करनी होंगी। इस बीच गैरसैंण में विधानसभा का सत्र जारी है। हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने भी ये मामला सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने उठाया है। सुमित ने मुख्यमंत्री से विशेष तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर उन व्यापारियों की समस्या सीएम के सामने रखी जिन्हें हटने का नोटिस जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

सुमित ने सीएम से मुलाकात के दौरान जो कुछ अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा वो इस तरह से है। सुमित ने लिखा…
“हल्द्वानी के मुख्य मार्ग नैनीताल रोड में ओके होटल से मंगल पडाव तक शासन द्वारा पिछले 100 साल से अधिक समय से व्यापार और निवास कर रहे लोगों के प्रतिष्ठान और मकान तोड़ने का आदेश पूरी तरह से गलत और अन्यायपूर्ण है। इस आदेश से हमारे स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है।

आज, भराड़ीसैंण, गैरसैंण विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। मैंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि इन लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित होने तक इस तोड़-फोड़ के आदेश पर रोक लगाई जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

हमारे हल्द्वानी के लोगों की मेहनत और जीविका को बचाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और इस संघर्ष में उनके साथ खड़ा हूं। उम्मीद है कि सरकार इस अन्यायपूर्ण आदेश को जल्द ही वापस लेगी और लोगों को राहत प्रदान करेगी।”

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad