उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: एप के जरिए समलैंगिग संबंध बना करते थे लुट! पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर..

उत्तराखंड के कोटद्वार पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह एक एप की जरिए से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले है। गिरोह के दो शातिरों को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो तमंचे मय कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की गई है। एक शातिर यूपी पुलिस की वर्दी में था।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार पुलिस को उत्तर प्रदेश के जिला शामली के कुछ शातिरों के कोटद्वार क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शनिवार सुबह कोतवाल रमेश सिंह तनवार की टीम और सीआईयू कोटद्वार की टीमें चेकिंग में जुट गईं।

पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान बीईएल रोड पर एक संदिग्ध कार को रोका। जिसमें कार सवार एक ने अपना नाम सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह, निवासी जसाला, थाना कांधला, दूसरे ने रविंद्र उर्फ मोनू, निवासी जसाला, थाना कांधला, जनपद शामली बताया। बताया कि वे हाल में वह ढंडेरा, रुड़की (हरिद्वार) में रह रहे हैं। बताया कि सोनू उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में था। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। कार कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली ले आई। दोनों के खिलाफ कपटपूर्ण आशय से लोकसेवक की पोशाक पहनने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और अवैध रूप से शस्त्र रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेजने के आदेश मिले।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो महीने के अंदर होगी 1500 वार्ड बॉय की भर्ती..

इससे पहले पूछताछ करने पर दोनों ने आरोपियों ने बताया कि वे मोबाइल फोन में एक एप का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। फिर उन्हें सुनसान जगह में मिलने के लिए बुलाते हैं और उनसे संबंध बनाकर उनकी फोटो व वीडियो बना लेते हैं।

इस बीच उनका साथी पुलिस की वर्दी में आकर उन्हें डरा-धमकाकर व ब्लैकमेल कर उनसे नकदी, आभूषण आदि कीमती सामान लूट लेता है। दोनों शातिरों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग शहरों में जाकर एक एप में पंजीकृत लोगों से मिलने, दोस्ती करने, रोमांटिक बातें करने और संबंध बनाने के लिए संपर्क कर उन्हें फंसाते हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रही कार खाई में गिरी! एक भाई की मौत दूसरा घायल..

पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0