हल्द्वानी: नवाबी रोड की जगह मेयर गजराज ने लगाया अटल मार्ग वाला बोर्ड..


हल्द्वानी- शहर में अब इतिहास बन जाएगी नवाबी रोड। क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कई सड़कों और स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी। जिसमें हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदल दिए गए थे। आज गुरुवार को मेयर गजराज बिष्ट ने इन सड़कों पर नए नामों के साइन बोर्ड लगाए हैं।
शहर में दो सड़कों के नाम बदल दिए गए है, जिसके बाद आज दोनों सड़कों के नए साइन बोर्ड लगाए गए। हल्द्वानी मेयर गजराज़ बिष्ट की उपस्थित में दोनों सड़कों पर नवाबी रोड पर “अटल मार्ग” और पंचक्की रोड पर “गोलवलकर मार्ग” का साइन बोर्ड लगाया गया है।
जिसके बाद अब नबाबी रोड का नाम अब अटल मार्ग और पंचक्की -ITI रोड का नाम अब गुरु गोलवलकर मार्ग होगा। इस मौके पर मेयर गजराज़ सिंह बिष्ट ने कहा की शहर के अंदर की अन्य सड़कों के नाम भी जल्द बदले जाएंगे। जिसको लेकर नगर निगम ने अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है।