उत्तराखण्डबड़ी-खबर

सांसद बलूनी ने गढ़वाल के लिए मांगी 200 सड़कें! केंद्रीय मंत्री को सौंपी लिस्ट..

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी अपने लोकसभा क्षेत्र के कामों को लेकर बेहद सक्रिय दिख रहे हैं। वो संसद में इलाके की समस्याएं तो उठा ही रहे हैं साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उन पर मजबूती से विकास संबंधी योजनाओं की पैरवी भी कर रहे हैं। मंगलवार को बलूनी ने केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। बलूनी ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस मुलाकात का जिक्र किया।

उन्होंने लिखा कि….गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत वन अधिनियम के कारण वर्षों से लंबित 200 से अधिक सड़क मार्गों की स्वीकृति हेतु आज केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री Bhupender Yadav BJP जी से भेंट की एवं सड़कों की संपूर्ण सूची माननीय मंत्री जी को सौंपी।

मंत्री जी ने पर्वतीय क्षेत्र में सड़क मार्गों की आवश्यकता का संज्ञान लेते हुए तत्काल आपत्तियों के निस्तारण एवं स्वीकृत की प्रक्रिया हेतु आश्वस्त किया। आशा है, लंबे समय से अपेक्षित एवं प्रतीक्षित सड़कों के निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad