मंत्री अजय भट्ट ने दी राज्य स्थापना की बधाई, बोले…
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड राज्य स्थापना कि राज्यवासियों को बधाई देते हुए राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी को नमन किया।
अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि लंबे संघर्ष और कई राज्य आंदोलनकारियो की शहादत व हजारों राज्य आंदोलनकारियो के जेल जाने और अत्याचार सहने के संघर्ष के पश्चात उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई। भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य आंदोलनकारियो की शहादत को नमन करते हुए राज्य आंदोलन मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियो को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने राज्य की जनता को उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारा उत्तराखंड राज्य दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। राज्य के विकास के लिए सरकार और जनता सब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं राज्य बनने के बाद जहां उत्तराखंड अपने आप में सशक्त राज्य हुआ है तो वही देवभूमि का गौरव हासिल करने में भी राज्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज तीर्थाटनऔर पर्यटन के क्षेत्र में करोड़ों लोग प्रतिवर्ष उत्तराखंड आते हैं इसे सैन्य धाम भी बनाया गया है।
भट्ट ने कहा कि राज्य अपने विकास के लिए संपूर्ण राज्य वासियों के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ रहा है । भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरे स्नेह और लगाव से उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमेशा सहयोग करते रहे हैं राज्य में सड़क, बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के दिन रात निरंतर कार्य कर रहे हैं आम जनता के सहयोग और राज्य के सही दिशा में विकास कार्यों की वजह से उत्तराखंड देशभर में अपना स्थान बना रहा है।
भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए राज्य वासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।